Uncategorized

तुषार जोशी की आवाज़, मनीष वंदेमातरम् के शब्द

हिन्द-युग्म पर पॉडकास्टिंग की शुरूआत १५ फरवरी २००७ को तुषार जोशी ने अपने पॉडकास्ट ब्लॉग Audio Experiments पर मनीष वंदेमातरम् की कविता ‘आवोगी ना’ से की थी। इस पॉडकास्ट को ३०० से अधिक लोगों ने डाऊनलोड किया। हमने सोचा कि हिन्द-युग्म के पॉडकास्ट के स्थाई पेज़ ‘आवाज़’ पर इधर-उधर बिखरे पड़े पॉडकास्ट को लाकर संग्रकित करना उचित होगा ताकि श्रोताओं को सारी सामग्री एक जगह मिल जाय।

सुनिए मनीष की कविता ‘आवोगी ना’ का पॉडकास्ट

तुषार जी की ही आवाज़ में मनीष की दो अन्य कविताएँ सुनें-

चाहता हूँ मैं

सनीचरी

हिन्द-युग्म के ढेरों पॉडकास्ट यहाँ उपलब्ध हैं।

Related posts

आज पिया तोहे प्यार दूं….पॉडकास्टर गिरीश बिल्लोरे की यादों को सहला जाता है ये गीत

Sajeev

ओ जानेवाले हो सके तो लौट के आना…हर दिल से आती है यही सदा मुकेश के लिए

Sajeev

नन्हा मुन्ना राही हूँ…देश का सिपाही हूँ….बोलो मेरे संग जय हिंद….जय हिंद के नन्हे शहजादे

Sajeev