Uncategorized

आवाज़ के वाहक

हिन्द-युग्म ने इंटरनेट की जुगलबंदी से दुनिया भर में फैले युवा संगीतकारों, गीतकारों, गायकों, संगीत आलेखकों, संगीत समीक्षकों और वाचकों इत्यादि को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है। संगीत के हर पहलू का युग्म (जोड़) है हमारा यह प्रयास आवाज।

संगीतकार

हिन्द-युग्म ने १७ संगीतकारों की मदद से कुल ३७ गीत तैयार कर लिये हैं। वर्तमान में १५ संगीतकार अलग-अलग गीतों पर काम कर रहे हैं।

14. शिशिर पारखी,
15. कुमार आदित्य विक्रम

Related posts

गैरों के शे'रों को ओ सुनने वाले हो इस तरफ भी करम…दर्द में डूबी किशोर की सदा..

Sajeev

नाज़ था खुद पर मगर ऎसा न था……महफ़िल-ए-गज़ल में छाया की माया

Amit

चाहा था एक शख़्स को …..महफ़िल-ए-तलबगार में आशा ताई की गुहार

Amit