Uncategorized

"केसरिया बालमा..", मांड एक – फनकार अनेक


राजस्थान के राजाओं की रूमानी कहानियों पर आधारित लोक गीत हैं जिन्हें मांड कहा जाता है. रेगिस्तान की मिटटी में रचे बसे इस राग पर जाने कितनी रचनाएँ बनी, जब भी किसी गायक/गायिका ने मांड को स्वर दिया सुनने वालों के जेहन में ऊंठों के गुजरते काफिलों पर गाते बंजारों की यायावरी जीवंत हो गई.

मांड ने हमेशा से संगीत प्रेमियों के के दिलों पर राज किया है. देशी- विदेशी सब पर इसने अपना जादू चलाया है. सही मायनों में मांड राजस्थानी लोक संस्कृति की सच्ची पहचान है. मांड के बारे में में संजय पटेल भाई ने हमें जानकारी दी कि पंडित अजय चक्रवर्ती के शोधों के अनुसार मांड के कई रंग होते है,और तक़रीबन सौ तरह की माँडें गाई बजाई जातीं रहीं हैं.

“केसरिया बालमा…” की धुन से हर संगीत प्रेमी परिचित है. ये लोक गीत मांड का एक शुद्धतम रूप है. बरसों बरस जाने कितने फनकारों ने इसे अपनी आवाज़ में तराशा. इसे गाने बजाने के मोह से शायद ही कोई बच पाया हो. यहाँ तक कि आज के पॉप गायक/ गायिकाएं भी इसके सम्मोहन में डूबे नज़र आए हैं. चलिए अब बातों को विराम देते हैं और आपको सुनवाते हैं मुक्तलिफ़ गायक /गायिकाओं की आवाज़ में “केसरिया” रंग रंगा राग मांड.

सबसे पहले सुनिए अल्लाह जिला बाई के कंठ स्वरों का नाद –

शुभा मुदगल के अंदाज़ का आनंद लें –

अकबर अली का निराला अंदाज़ –

ज़रीना बेगम –

लता मंगेशकर ने भी इसे गाया फ़िल्म “लेकिन” में –

पॉप/रॉक संगीत के अगुवा पलाश सेन भी पीछे नही रहे –

उम्मीद है कि “मिटटी के गीत” शृंखला की ये प्रस्तुति आपको पसंद आई होगी…जल्द ही मिलेंगें किसी अन्य प्रदेश के लोक संगीत का जायका लेकर.

Related posts

तू जिन्दा है तो जिंदगी की जीत में यकीन कर

Amit

आवारा हूँ…या गर्दिश में हूँ आसमान का तारा हूँ….कभी कहा था खुद राज कपूर ने

Sajeev

सुनो कहानी: अकेली – मन्नू भंडारी की कहानी

Amit