

वर्ष 2007 की चर्चित फ़िल्म ’जब वी मेट’ का गीत “आओगे जब तुम ओ साजना, अंगना फूल खिलेंगे”। उस्ताद राशिद ख़ान की आवाज़, फ़ैज़ अनवर के बोल, और संदेश शाण्डिल्य का संगीत। किस तरह से संदेश शाण्डिल्य फ़िल्मकारों की नज़र में आये? कब की फ़ैज़ अनवर और संदेश शाण्डिल्य ने इस stock song की रचना और इम्तिआज़ अली के झोले में यह कैसे जा गिरी? इम्तियाज़ और संदेश के बीच ट्युनिंग कब और कैसे जमी? कैसे तय हुआ इस गीत के गायक का नाम और किस तरह की यादें हैं संदेश के मन में इस गीत को उस्ताद राशिद ख़ान के सामने प्रस्तुत करने की? ये सब आज के इस अंक में।