

वर्ष 2013 की चर्चित फ़िल्म ’आशिक़ी-2’ का गीत “क्योंकि तुम ही हो”। अरिजीत सिंह की आवाज़, मिथुन के बोल, और मिथुन का ही संगीत। जब ’आशिक़ी’ फ़िल्म के रीमेक की बात चली तब इसके गीत-संगीत पक्ष को लेकर क्या-क्या तर्क़-वितर्क़ चले? नई फ़िल्म और मूल फ़िल्म के शीर्षक गीत में कैसा फ़र्क़ और कैसी समानतायें महसूस की गईं? इस गीत के दो संस्करणों के निर्माण के पीछे कौन सी कहानी छुपी है? ये सब आज के इस अंक में।