किताब घर में पहली किताब है – रिनैशाँ (Renaissance by Praveen Jha).
ये किताब है 1900 से पहले के भारत में पुनर्जागरण के बारे में। विज्ञान, धर्म और संस्कृति में बदलावों के बारे में, विवेकानंद, दयानंद, टैगोर के बारे में। किताब छोटी है और 2-3 बैठक में पढ़ी जा सकती है। प्रवीण झा (लेखक) काफी शोध करके किताबें लिखते हैं। उनकी सबसे लोकप्रिय किताब है “कुली लाइंस” – उसके बारे में भी आगे किसी बैठक में चर्चा करेंगे। जानिए इस किताब के बारे और अधिक अरिसुदन के साथ, आज किताब घर में, बताइएगा ये एपिसोड आपको कैसा लगा।
Kitaab Ghar is a circle on Hindi books as part of Radio Playback India community, on Mentza app.
Speakers: Arisudan Y, Anurag Sharma, Praveen Kumar Jha, Dwarika Uniyal, Pragya Mishra.
हम सब के पास होती हैं ढेरों बातें, ढेरों किस्से और कहानियां, बांटे यही कहानियां हमारे Mentza app पर, जहां 20 मिनट की लाइव बातचीत के माध्यम से आप रच सकते हैं अपना खुद का पॉडकास्ट जिसे दुनिया सुनेगी Spotify और दूसरे पॉडकास्ट चैनलों पर, तो आज ही Mentza app डाउनलोड करें और हमारी हिंदी रेडियो प्लेबैक इंडिया कम्यूनिटी ज्वाइन करें, बस फिर क्या ?
दिल खोल के बोल, हिंदी में बोल।
Download Mentza and Join us on
Share your stories, Pick people’s brains!
Link: https://on.mentza.com/communities/87

