पुष्प । प्रकृति का मूल । धरती पर जीवन का संवाहक और चिरंतन प्रतीक। प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप में हर प्राणी के जीवन का आधार। सुंदर, सुवासित, मनमोहक – सांसारिक वैविध्य और एकरूपता – दोनों की अभिव्यंजना। पूजा-अर्चना, खुशी और शोक के अवसर, उल्लास – वेदना, जय की अनुगूंज, प्रेम की अभिव्यक्ति, श्रृंगार, मनुहार, उपहार , साज-सज्जा – पुष्प हर कहीँ हैं। जीवन के हर महत्वपूर्ण अवसर पर फूलों का साथ निरापद है। इसी पुष्प, इसी फूल के साथ कुछ सुरभित रंग-बिरंग पल बितायेंगे हम इस बार के शब्द संसार मे। समय वही शाम 6:30 पर। और दिन तो शब्दवार यानि सोमवार है ही।
Speakers: Shailaish Chandrapravir, Sangya Tandon, Pradyumna Singh Bess, Shubhra Thakur, Pooja Anil.
हम सब के पास होती हैं ढेरों बातें, ढेरों किस्से और कहानियां, बांटे यही कहानियां हमारे Mentza app पर, जहां 20 मिनट की लाइव बातचीत के माध्यम से आप रच सकते हैं अपना खुद का पॉडकास्ट जिसे दुनिया सुनेगी Spotify और दूसरे पॉडकास्ट चैनलों पर, तो आज ही Mentza app डाउनलोड करें और हमारी हिंदी रेडियो प्लेबैक इंडिया कम्यूनिटी ज्वाइन करें, बस फिर क्या ?
दिल खोल के बोल, हिंदी में बोल।
Download Mentza and Join us on
Share your stories, Pick people’s brains!
Link: https://on.mentza.com/communities/87

