वर्ष1968 की चर्चित फ़िल्म ’सरस्वतीचन्द्र’ का गीत “फूल तुम्हें भेजा है ख़त में”। लता मंगेशकर और मुकेश की आवाज़ें, इन्दीवर के बोल, और कल्याणजी-आनन्दजी का संगीत। कैसे प्रेमपत्र कल्याणजी-आनन्दजी के घर पर आया था? क्या लिखा था उसमें? इन्दीवर ने उस पत्र को देख कर क्या कहा? गीत तैयार होने पर कल्याणजी-आनन्दजी के मन में कैसी शंका पैदा हुई और उनकी शंका का निवारण कैसे हुआ? इस फ़िल्म को उस साल कौन-कौन से पुरस्कार मिले थे? ये सब, आज के अंक में।

