वर्ष 1982 की चर्चित फ़िल्म ’बाज़ार’ का गीत “करोगे याद तो हर बात याद आयेगी”। भूपेन्द्र की आवाज़, बशर नवाज़ के बोल, और ख़य्याम का संगीत। फ़िल्म ’बाज़ार’ के गीतों के लिए ख़य्याम साहब को क्या सूझा? फ़िल्म’बाज़ार’ के लिए बशर नवाज़ की लिखी यह ग़ज़ल उनका बेमिसाल होना कैसे साबित करती है? और किन किन फ़िल्मों में गाने लिखे बशर साहब ने? फ़िल्म ’शंकर ख़ान’ के लिए उनका लिखा गीत अनोखा क्यों है? ये सब और बशर नवाज़ से सम्बन्धित और भी रोचक जानकारियाँ, आज के अंक में।

