“अन्य” सिम्मी जोसेफ द्वारा निर्देशित फिल्म है जिसका विषय मानव तस्करी है, एक महत्वपूर्ण और गंभीर विषय पर बनी इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं हैं, अतुल कुलकर्णी, राइमा सेन, प्रथमेश परब, कृतिका देव, भूषण प्रधान, गोविंद नामदेव और यशपाल शर्मा की ।
अन्य को हिंदी और मराठी भाषाओं में बनाया गया है, फिल्म में कुल 6 गीत हैं, इनमें से तीन गीत लिखे हैं डाक्टर सागर ने और तीन गीत रचे हैं सजीव सारथी ने, जिन्हें संगीत में ढाला है, विपिन पटवा, रामनाथ, ऋषि एस और कृष्ण राज ने, लीजिए फिल्म के गीत सुनिए ।
मिलिए फिल्म के सबसे चर्चित गीत ओ रे परिंदे के संगीतकार रामनाथ से







मिलिए फिल्म के चर्चित गीत जश्न जश्न के संगीतकार ऋषि एस से







मिलिए फिल्म के गीतकार डाक्टर सागर और सजीव सारथी से ।
पार्ट 01







पार्ट 02







हमारे मलयालम चैनल पर हुए साक्षात्कारों को भी आप सुन सकते हैं
Meet Simmy Joseph The Director of the Film







Meet Composer Raamnaath from the film.






