शब्द पहेली ;
हूँ पर नहीं हूँ , नहीं हूँ पर हूँचलूँ पर न चलूँ , रुकूँ पर न रुकूँ ।
पहचानो कौन ?
जी हां आज के शब्द संसार में वायु शब्द से जुड़े तमाम पहलुओं पर एक चर्चा, शैलेश, संज्ञा और शुभ्रा के साथ, ज्ञान और मनोरंजन का तड़का है इस पॉडकास्ट में, अवश्य सुनें ।


हम सब के पास होती हैं ढेरों बातें, ढेरों किस्से और कहानियां, बांटे यही कहानियां हमारे Mentza app पर, जहां 20 मिनट की लाइव बातचीत के माध्यम से आप रच सकते हैं अपना खुद का पॉडकास्ट जिसे दुनिया सुनेगी Spotify और दूसरे पॉडकास्ट चैनलों पर, तो आज ही Mentza app डाउनलोड करें और हमारी हिंदी रेडियो प्लेबैक इंडिया कम्यूनिटी ज्वाइन करें, बस फिर क्या ? दिल खोल के बोल, हिंदी में बोल।
किसी भी सहायता के लिए संपर्क करें radioplaybackdotin@gmail.com पर।