अग्नि यानि आग। मानव सभ्यता और विकास की सबसे सशक्त कड़ी। मानव को आदिम से सभ्य और सभ्य से विकसित बनाने वाली । आज चलेंगे इसी विकास यात्रा पर। साथ मे देखेंगे विश्व भर की सभ्यताओं में अग्नि का स्वरूप। और कुछ किस्से-कहानियाँ, कविता और शेर ।
हम सब के पास होती हैं ढेरों बातें, ढेरों किस्से और कहानियां, बांटे यही कहानियां हमारे Mentza app पर, जहां 20 मिनट की लाइव बातचीत के माध्यम से आप रच सकते हैं अपना खुद का पॉडकास्ट जिसे दुनिया सुनेगी Spotify और दूसरे पॉडकास्ट चैनलों पर, तो आज ही Mentza app डाउनलोड करें और हमारी हिंदी रेडियो प्लेबैक इंडिया कम्यूनिटी ज्वाइन करें, बस फिर क्या ? दिल खोल के बोल, हिंदी में बोल।
किसी भी सहायता के लिए संपर्क करें radioplaybackdotin@gmail.com पर।
Part 01 and Part 02 Listen back to back





