हमारे जीवन में हर रिश्ते की अपनी खूबसूरती होती है, रिश्ते अगर ससुराल के होते हैं तो उनकी महक, मिठास अलग ही होती है, इन रिश्तों को कैसे गेंदे के फूल की एक एक पत्ती की तरह जोड़ के रखें ?इसी पर आधारित है हमारा ये कार्यक्रम- ससुराल गेंदा फूल।Speakers: Shrutikeerti Rishi, Sameer Goswami, Vishnu Prada, Deepika Bhatia, Pratik Liar.

