आलेख : सुजॉय चटर्जी
स्वर : प्रज्ञा मिश्रा
प्रस्तुति : संज्ञा टण्डन
आज के अंक के लिए हमने चुना है वर्ष 1979 की मशहूर फ़िल्म ’सरगम’ का गीत “डफ़ली वाले, डफ़ली बजा”। लता मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी की आवाज़ें, आनन्द बक्शी के बोल, और लक्ष्मीकान्त-प्यारेलाल का संगीत। शुरू-शुरू में क्यों नहीं पसन्द आया था फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक को यह गीत? गीत रेकॉर्ड होने के बाद फ़िल्मांकन का क्या मसला था? किस तरह की अप्रत्याशित सफलता इस गीत को मिली? इस गीत के बनने के दस साल बाद ऐसा ही एक और कौन सा गीत बना जिसमें ॠषि कपूर डफ़ली बजाते देखे गए? ये सब, आज के अंक में।
Google Podcast : https://podcasts.google.com/feed/aHR0cHM6Ly9hbmNob3IuZm0vcy81MjgxMDIyMC9wb2RjYXN0L3Jzcw?ep=14