अपने पहले धारावाहिक HumLog से ही, जो कि देश का पहला सोप ओपेरा भी था, SeemaPahwa घर घर की Badki बन गई । Sardari Begum, Zubaidaa, और Godmother जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में पहचान बनाई, और फिर दूसरी पारी में Ferrari Ki Sawaari, Shubh Mangal Saavdhan, Bareilly Ki Barfi, Ankhon Dekhi, Bala जैसी फिल्मों में विविधता भरे रोल्स निभाकर वह आज की पीढ़ी के दिलों पर भी छा गई हैं, उनकी कॉमिक टाईमिंग लाजवाब है, भावनात्मक किरदारों में तो पूरी तरह रच बस जाती है, हाल ही में वो Badhaai Do में नज़र आई हैं, और इसी सप्ताह उनकी Gangubai Kathiawadi भी प्रदर्शित होने जा रही है, Ramprasad Ki Tehrvi से निर्देशन में भी कदम रख चुकी सीमा पाहवा से मिलते हैं, आज होस्ट Sajeev Sarathie के साथ Ek Mulakaat Zaroori Hai के 49वें अंक में ।