यूं तो अपने कार्यक्रम #EkMulakaatZarooriHai में अब तक 80 से भी अधिक, फिल्म, संगीत और साहित्य जगत के शख्सियतों से मिलना हुआ है मेरा, पर Priyanka Shailendra से मिलना एक बहुत ही इमोशनल एक्सपीरियंस रहा, इनके दादा यानी शैलेंद्र जी मेरे लिए भी एक आदर्श गीतकार से बढ़कर है, और मैं भी उन्हें प्रियंका जी की ही तरह शैलेंद्र बाबा ही कहता हूं, साथ ही प्रियंका जी के पिता यानी शैली शैलेंद्र भी मेरे परम आदरणीय हैं, इस मुलाकात के दौरान कई बार उनका जिक्र आया और बातों बातों में हम दोनों ही भावुक हुए उन्हें याद कर, सुनिए आप भी इस बातचीत को और याद करें मेरे और प्रियंका जी के साथ बाबा #shailendra और #ShailiShailnedra जी को।