एक मुलाकात ज़रूरी है (29)
एक फिल्म में जितना महत्त्व फिल्म के गीतों का होता है, उतना ही महत्वपूर्ण होता है फिल्म का पार्श्व संगीत, जो पटल पर अवतरित हो रहे दृश्यों को सटीक अंजाम देता है, आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज पार्श्व संगीत स्कोरर संजोय चौधरी से जो कि महान संगीतकार सलिल चौधरी के सुपुत्र भी हैं, मिलिए “सरफ़रोश”, “अ वेडनेसडे”, “बेबी” और “प्रेम रतन धन पायो” जैसी ढेरों बड़ी और हिट फिल्मों के पार्श्व संगीतकार से आज “एक मुलाकात ज़रूरी है” में….
एक मुलाकात ज़रूरी है इस एपिसोड को आप यहाँ से डाउनलोड करके भी सुन सकते हैं, लिंक पर राईट क्लीक करें और सेव एस का विकल्प चुनें
1 comment
बहुत सुन्दर प्रस्तुति संजीव जी । संजोय चौधरी जी को जानना अच्छा लगा ।