एक मुलाकात ज़रूरी है (24)
दोस्तों, रक्षा बंधन के पावन अवसर पर आज हम आपसे रूबरू करवाने जा रहे हैं एक युवा संगीतकार और गायक को, जो अपनी बहन के साथ एक ख़ास रिश्ता शेयर करते हैं, ये जो गीत बनाते और गाते हैं उन्हें शब्दों में पिरोने का काम इनकी बहन करती है, जी हाँ दोस्तों मिलिए आज के एपिसोड में अल्ताफ सय्यद से, जिनके संगीत से सजी फिल्म “बाबूजी एक टिकट बम्बई” जल्द ही रिलीस होने वाली है, और भी कुछ फ़िल्में इनकी प्रदर्शन के लिए तैयार हो चुकी है. तो लीजिये पेश हैं अल्ताफ सय्यद के साथ ये बातचीत….
एक मुलाकात ज़रूरी है इस एपिसोड को आप यहाँ से डाउनलोड करके भी सुन सकते हैं, लिंक पर राईट क्लीक करें और सेव एस का विकल्प चुनें