एक मुलाकात ज़रूरी है (17)
![]() ![]() |
Actor Salim Diwan |
दोस्तों इस कार्यक्रम अब तक हमने आपकी मुलाकात अधिकतर संगीत पक्ष से जुड़े कलाकारों से करवाई है, मगर आज हम आपको फिल्म के बेहद महत्वपूर्ण पक्ष यानी अभिनय से जुड़े एक प्रतिभावान कलाकार से मिलवाने जा रहे हैं. “बॉलीवुड डायरिस” से अभिनय जगत में प्रवेश करने वाले अभिनेता सलीम दीवान हैं हमारे आज के ख़ास मेहमान. तो मिलते हैं सलीम दीवान से और जानते हैं उनके जीवन और अब तक के करियर से जुडी कुछ ख़ास बातें….
एक मुलाकात ज़रूरी है इस एपिसोड को आप यहाँ से डाउनलोड करके भी सुन सकते हैं, लिंक पर राईट क्लीक करें और सेव एस का विकल्प चुनें