महफिले कहकशां (३)
![]() ![]() |
उस्ताद अब्दुल रशीद साहब |
दोस्तों सुजोय और विश्व दीपक द्वारा संचालित “कहकशां” और “महफिले ग़ज़ल” का ऑडियो स्वरुप लेकर हम हाज़िर हैं, महफिले कहकशां के रूप में पूजा अनिल और रीतेश खरे के साथ। अदब और शायरी की इस महफ़िल में आज सुनिए उस्ताद अब्दुल रशीद खान उर्फ़ रसन पिया को श्रद्धांजलि उन्ही की गाई एक बंदिश से।
मुख्य स्वर – पूजा अनिल एवं रीतेश खरे
स्क्रिप्ट – विश्व दीपक एवं सुजॉय चटर्जी
1 comment
Excellent !