बॉलीवुड में मुजरा गीतों का इतिहास काफी पुराना रहा है, फिर वो मीना कुमारी हो, वहीदा रहमान या फिर मधुबाला, श्रीदेवी, हेमा और माधुरी दीक्षित और यहाँ तक कि आजे के दौर की ऐश्वर्या राय, उर्मिला और रानी मुखर्जी भी परदे पर इन मुजरा गीतों पर थिरकती दिखी है. आईये चलें विवेक श्रीवास्तव के साथ मुजरा गीतों के इस सफ़र में, यादों के गलियारों में गुजरते हुए सुनें गुने कुछ यादगार नगमें, कार्यक्रम मेरे ये गीत याद रखना में…
previous post