Dil se Singer

‘ना रास्ता है ना कोई मंज़िल…’ : TAZA SUR TAAL : Roar – Tigers Of The Sundarban

ताज़ा सुर-ताल 

नई फिल्म रोर – टाइगर ऑफ सुन्दरबन के क्लब डांस और रॉक पॉप गीत 

‘खतरा है, इस बस्ती में, इसमें अब जो फँसा…’ 

पने श्रोताओं / पाठकों को नई फिल्मों के
संगीत से परिचित कराने के उद्देश्य से ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के स्तम्भ
‘ताज़ा सुर-ताल’ में हम प्रदर्शित होने वाली किसी फिल्म का गीत-संगीत आपको
सुनवाते हैं। आज के अंक में हम आपको अगले सप्ताह 31 अक्तूबर, 2014 को प्रदर्शित होने वाली
फिल्म, ‘रोर – टाइगर ऑफ सुन्दरबन’ के दो गाने सुनवा रहे हैं। अबिस रिजवी
द्वारा निर्मित और कमल सदाना द्वारा निर्देशित यह फिल्म आदमखोर बाघों से
स्वयं को बचाने और बाघों के संरक्षण के संघर्ष की दास्तान है। फिल्म के
प्रस्तुत दो गीतों में से पहले गीत का शीर्षक है ‘रूबरू’ और दूसरे गीत का
शीर्षक ‘खतरा’ है। इन गीतों के गीतकार क्रमशः इरफान सिद्दीकी और कार्तिक
चौधरी हैं। गीतों के संगीतकार रमोना एरेना हैं। पहला ‘रूबरू’ एक क्लब डांस
गीत है, जिसे अदिति सिंह ने गाया है। दूसरा गीत ‘खतरा’ रॉक पॉप है, जिसे
गायिका नीति मोहन ने आवाज़ दी है। लीजिए, फिल्म ‘रोर टाइगर ऑफ सुन्दरबन’ के
इन दोनों गीतों को सुनिए और देखिए।

फिल्म – रोर – टाइगर ऑफ सुन्दरबन : ‘ना रास्ता है ना कोई मंज़िल…’ : गायिका – अदिति सिंह : संगीत – रमोना एरेना

फिल्म – रोर – टाइगर ऑफ सुन्दरबन : ‘खतरा है इस बस्ती में…’ : गायिका – नीति मोहन : संगीत – रमोना एरेना


आपको हमारी यह प्रस्तुति कैसी लगी? हमें अपने सुझाव और फरमाइश अवश्य लिखें। हमारा ई-मेल पता  radioplaybackindia@live.com है ‘रेडियो
प्लेबैक इण्डिया’ के कल के अंक ‘बातों बातों में’ में इस फिल्म के एक प्रमुख
अभिनेता प्रणय दीक्षित से सुप्रसिद्ध स्तम्भकार
सुजॉय चटर्जी की अन्तरंग
बातचीत प्रस्तुत की जाएगी। कल शनिवार को सुबह 9 बजे से हम आपसे यहीं
मिलेंगे।

अपना मनपसन्द स्तम्भ पढ़ने के लिए दीजिए अपनी राय

नए साल 2015 में शनिवार के नियमित स्तम्भ रूप में आप कौन सा स्तम्भ पढ़ना सबसे ज़्यादा पसन्द करेंगे?

1.  सिने पहेली (फ़िल्म सम्बन्धित पहेलियों की प्रतियोगिता)

2. एक गीत सौ कहानियाँ (फ़िल्मी गीतों की रचना प्रक्रिया से जुड़े दिलचस्प क़िस्से)

3. स्मृतियों के स्वर (रेडियो (विविध भारती) साक्षात्कारों के अंश)

4. बातों बातों में (रेडियो प्लेबैक इण्डिया द्वारा लिये गए फ़िल्म व टीवी कलाकारों के साक्षात्कार)


5. बॉलीवुड विवाद (फ़िल्म जगत के मशहूर विवाद, वितर्क और मनमुटावों पर आधारित श्रृंखला)
अपनी राय नीचे टिप्पणी में अथवा cine.paheli@yahoo.com या radioplaybackindia@live.com पर अवश्य बताएँ।

Related posts

मैं तो हर मोड पे तुझको दूंगा सदा….दिलों के बीच उभरी नफरत की दीवारों को मिटाने की गुहार

Sajeev

यारी है ईमान – अनुराग शर्मा

Smart Indian

बोलती कहानियाँ: गोपी लौट आया

Smart Indian

Leave a Comment