1962 में बनी इस फिल्म के प्रस्तुत गीत में देश के उस वक्त के हाल का बखान था, पर वास्तव में देखा जाए तो आज के हालत भी कुछ बहुत बेहतर नहीं हैं. ओल्ड इस गोल्ड सीरिस (यादों का पोडकास्ट) में आज आवाज़ है लिंटा मनोज की और हम याद कर रहे हैं कमचर्चित गायिका शान्ति माथुर के गाए इस खास गीत की.
1 comment
1962 की ये ताजा खबरें इतने वर्षों बाद आज 2013 की ही ताजा खबरें लग रही है। शानदार जानकारी, चयन और प्रस्तुति । आभार ।